‘न्यूज एट लार्ज’ एक कोशिश है ऐसी खबरों को आम लोगो तक पहुंचाने की जो अमूमन हमारी-आपकी नजरों से छूट जाती है। इस ब्लाग पर ऐसी खबरे होंगी जो अजीबो-गरीब हो सकती है और इसे दुनिया भर के साईटों और दूसरे स्रोतों से एकत्र किया जाएगा। दरअसल ये विचार मेरे मन में तब आया जब मैने देखा कि जो काम प्रोफेशनल स्तर पर कर रहा हूं उसका पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता। मैने सोचा कि क्यों न इसे एक ब्लाग की शक्ल में आम लोगों, अखबारों, पत्रिकाओं, चैनलों और वेबसाईटों तक पहुंचाया जाए। इसमें मुझे आप सब लोगों के सहयोग, प्रोत्साहन और शुभेच्छा की जरुरत है।
1 comment:
बढ़िया खबर है .... मतलब भूल छोक लेनी देनी बराबर हो जायेगा ...
Post a Comment