ऑफ द रिकॉर्ड
हकीकत जो कहीं दर्ज नहीं होती !
हकीकत जो कहीं दर्ज नहीं होती !
 हमने एक कम्यूनिटी ब्लाग बनाया है। हालांकि इस तरह के और भी ब्लाग मौजूद हैं। लेकिन कुछ ब्लाग्स पर इंटेलेक्चुलिज्म जरुरत से ज्यादा हावी है, जो कि संपादकीय नियंत्रण की याद दिलाता है। दूसरी बात उन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसे देखते हुए हम सभी ने ये ब्लाग शुरु किया है। एक लाइन में कहा जाए तो ये एक ऐसा ब्लाग होगा जहां इस बात का कोई मतलब नहीं होगा कि आप किस समुदाय, या पेशे से जुड़े हैं या आपकी विचारधारा क्या है। इस ब्लाग पर हर उस शख्स का स्वागत है जिसके पास कहने को कुछ है। तो आइए एक डेमोक्रेटिक प्लेटफार्म तैयार करें। इस ब्लाग से जुड़ने के लिए आपको बस नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा। धन्यवाद।
 हमने एक कम्यूनिटी ब्लाग बनाया है। हालांकि इस तरह के और भी ब्लाग मौजूद हैं। लेकिन कुछ ब्लाग्स पर इंटेलेक्चुलिज्म जरुरत से ज्यादा हावी है, जो कि संपादकीय नियंत्रण की याद दिलाता है। दूसरी बात उन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसे देखते हुए हम सभी ने ये ब्लाग शुरु किया है। एक लाइन में कहा जाए तो ये एक ऐसा ब्लाग होगा जहां इस बात का कोई मतलब नहीं होगा कि आप किस समुदाय, या पेशे से जुड़े हैं या आपकी विचारधारा क्या है। इस ब्लाग पर हर उस शख्स का स्वागत है जिसके पास कहने को कुछ है। तो आइए एक डेमोक्रेटिक प्लेटफार्म तैयार करें। इस ब्लाग से जुड़ने के लिए आपको बस नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा। धन्यवाद। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 


 
 
3 comments:
aapka blog dekha. achha prayas hai. ummeed hai kaarvan aage badhegaa.
kissagoi par nayee cheej ka intezar hai.
राजीव भाई कहां खो गए थे? घर गए थे क्या?
Post a Comment