Thursday, August 28, 2008

हर तश्वीर कुछ कहती है

World Trade Center के उपर ली गई इस तश्वीर की सच्चाई पर पूरी दुनिया में बहस चल रही है। तश्वीर में पीटर गुज़ली हैं। पीछे एक हवाई जहाज नज़र आ रहा है, जो चंद सकेंड बाद World Trade Center में टकारा जाती है। 9/11 के तुरंत बाद इंटरनेट पर इस तश्वीर को पोस्ट करने वाले शख़्स का दावा है कि उसने इस फ़ोटो को मलवे में से मिले कैमरे से निकाला है।

अमरीका के नार्थ कैरोलिना प्रांत मे नस्लभेद को दर्शाता चित्र। एलिअट इरविट ने इस चित्र को दुनिया के लिए उतारा था।



नज़फ , इराक , 31 मार्च 2003 - अमरीकी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए इस इराकी के गोद में उसका बेटा है। कंटीले तारों से घिरा एक पिता अपने गोद में बेटे के लिए सूकून के दो पल तलाश रहा है। एपी के जीन-मार्क को इस तश्वीर के लिए 1995 में बेस्ट स्पॉट न्यूज़ फ़ोटोग्राफर अवार्ड मिला था।


एक कहानी यह भी...। लाईबेरिया की राजधानी मोनोरोविया में सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष के बाद का भयावह मंज़र। इस तश्वीर नें 2004 में फोटोग्राफर कैरलिन को पुलिटज़र दिलवाया था।








Sources\ Courtsey: Associated Press, Pulitzer Gallery, BBC Online, New York Times।

1 comment:

Udan Tashtari said...

वाकई बोलती तस्वीरें हैं.