Sunday, June 13, 2010

आपकी ईमानदारी एक ब्रांड तो है ही

Honesty भले ही बेस्ट पालिसी नहीं रह गई हो......लेकिन आपकी ईमानदारी एक ब्रांड तो है ही...अब बलबीर भाटिया को ही देख लीजिए...ऑटो चलाते है, लेकिन अपनी ब्रांडिंग करना नहीं भूलते। ईमानदारी को ही अपना यूएसपी बना लिया....टाटा और रिलायंस का अंतर समझते हैं। ख़ैर तश्वीर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ली गई है। दस लाख रूपए कम नहीं होते लेकिन ईमानदारी की भी भला कोई क़ीमत लगा पाया है।

6 comments:

फ़िरदौस ख़ान said...

अच्छी जानकारी है...

Shekhar Kumawat said...

शानदार पोस्ट है...

संजय @ मो सम कौन... said...

आपकी पोस्ट से इनका और इन जैसे अल्पसंख्यक इंसानों का हौंसला बढ़ेगा।
साधुवाद।

Manoj K said...

बहुत दिनों बाद आपकी पोस्ट आई, अपने followers को कुछ 'फ़ूड फॉर थोट' दीजिये ......

मनोज k

Ayodhya Prasad said...

good job..

Unknown said...

WAKAI KABILE TARIF HAI